JDU के नेताओं ने पद से दिया सामूहिक इस्तीफा, 20 सूत्री कमेटी में जगह नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

JDU के नेताओं ने पद से दिया सामूहिक इस्तीफा, 20 सूत्री कमेटी में जगह नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

AURANGABAD: औरंगाबाद में जेडीयू जिला कमेटी में घमासान मच गया है। बिहार सरकार द्वारा जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन(20 सूत्री) समिति की घोषणा के बाद समिति में जगह नहीं मिलने से नाराज पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन पदाधिकारियों ने संगठन के मुख्य जिला प्रवक्ता सह काराकाट सांसद के नबीनगर प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू के नेतृत्व में पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया।


पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेजे संयुक्त इस्तीफा में नेताओं ने जिलाध्यक्ष सह रफीगंज के पूर्व विधायक  अशोक कुमार सिंह पर नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में जदयू को कमजोर करने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाया है और कहा है कि नवगठित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति मे नबीनगर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा की गई है। इसी वजह से पार्टी के पदों से सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं। 


नाराज जेडीयू नेताओं का हह भी कहा है कि विगत विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में नबीनगर से सबसे अधिक वोट एनडीए (जेडीयू) उम्मीदवार को मिला था जबकि अन्य उम्मीदवारों का जमानत जब्त हो गई थी। इसके बावजूद जिलाध्यक्ष ने एक षड्यंत्र के तहत नबीनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता दल(यू) को कमजोर करने की साजिश की है। जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन (20 सूत्री) के गठन में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई है। 


जेडीयू के पदों से इस्तीफा देने वालें नेताओं में जेडीयू के मुख्य जिला प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू, जिला उपाध्यक्ष विभूति नारायण पांडेय, उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, महावीर प्रसाद कुशवाहा, जिला महासचिव रंजीत सिंह, जिला सचिव फारुक कैंसर, जिला महासचिव उदय पटेल,  जिला सचिव मुकेश पटेल, जिला सचिव नागेंद्र सिंह, जिला महासचिव ओमप्रकाश गुप्ता एवं अन्य नेता शामिल है।