जेडीयू का भाजपा पर हमला: बोले गोपाल मंडल..बिन पानी मछली की तरह छटपटा रही BJP

जेडीयू का भाजपा पर हमला: बोले गोपाल मंडल..बिन पानी मछली की तरह छटपटा रही BJP

BHAGALPUR: अपने बड़बोले बयान को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। कहा कि जिस तरह बिना पानी के मछली छटपटाती है ठीक उसी तरह एनडीए से जेडीयू के बाहर निकलते ही बीजेपी छटपता रही है और इनके नेता अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास ना तो वोटर है और ना ही जेडीयू का साथ है इसलिए बिना पानी के मछली की तरह छटपटा रही है। जल्द ही बिहार से इसका सफाया हो जाएगा। आगे गोपाल मंडल ने कहते हैं कि बिहार में यदि कोई साफ छवि के नेता हैं तो वो हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। 


वे पाक साफ व्यक्ति हैं उनसे गलती हो ही नहीं सकती। नगर निकाय चुनाव पर लगी रोक कोर्ट का मामला है। हाई कोर्ट के आदेश का सबकों पालन करना चाहिए। कई लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। जल्द से जल्द निर्णय लेकर चुनाव कराना चाहिए। वहीं नीतीश पर बीजेपी के लगे आरोप पर कहा कि नीतीश कुमार अतिपिछड़ा को लेकर चल रहे हैं वे विरोधी नहीं है। 


सारी पार्टियां एक तरफ है और बीजेपी एक तरफ। अलग होने के बाद भाजपाई छटपट कर रहा है क्या-क्या बोलते रहेगा इसका कोई ठिकाना है। ना वोटर है ना कुछ है इसलिए बिना पानी के मछली की तरह छटपटा रहे हैं।