विधानसभा चुनावों के लिए जेडीयू ने कसी कमर, संगठन मजबूती को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक

विधानसभा चुनावों के लिए जेडीयू ने कसी कमर, संगठन मजबूती को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक

PATNA: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जेडीयू ने कमर कस ली है और इसे लेकर पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. पटना में पार्टी महासचिव आरसीपी सिंह ने विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूती देने के मकसद से बैठक बुलाई जिसमें पार्टी में दलित और महादलितों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. जेडीयू में एक तरफ जहां जोर शोर से पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी में दलितों और महादलितों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर गहन चर्चा चल रही है. पार्टी संगठन को मजबूत करने के मकसद से जेडीयू महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने एक बैठक बुलाई जहां सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में सूबे के मंत्री संतोष कुमार निराला भी शामिल हुए. वहीं युवाओं में अपनी पैठ बनाने के मकसद से जेडीयू छात्रों के बीच सदस्यता अभियान चला रही है. पिछले दिनों पटना में हुए इसी तरह के अभियान में कई स्टूडेंट ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. हालांकि युवाओं में पार्टी की पैठ बढ़ाने के मकसद से गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार प्रदेश छात्र जेडीयू की प्रदेश कार्यकारिणी और सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट