पटना के JD वीमेंस कॉलेज में बुर्का पहनने पर बैन, रुल तोड़ने पर लगेगा 250 रु. का फाइन

पटना के JD वीमेंस कॉलेज में बुर्का पहनने पर बैन, रुल तोड़ने पर लगेगा 250 रु. का फाइन

PATNA: राजधानी पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज प्रबंधन ने नया फरमान जारी किया है. नये नियम के मुताबिक कॉलेज में बुर्का पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है. शनिवार को छोड़कर सभी छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना है. नियम के मुताबिक कॉलेज परिसर और क्लास रूम में बुर्का वर्जित है.


छात्राएं अगर नये रूल्स को तोड़ती हैं तो उन्हें 250 रुपये का फाइन देना पड़ेगा. कॉलेज प्रशासन के नये नियमों का कई छात्राओं ने विरोध किया है. आपत्ति जताते हुए कई स्टूडेंट्स ने कहा है कि बुर्के से कॉलेज को क्या दिक्कत हो सकती है. 


नये नियम पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. श्यामा राय ने कहा कि यह घोषणा नये सेशन के ओरिएंटेशन के समय ही की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि छात्राओं में एकरूपता लाने के लिए ये नियम लाया गया है. उन्होंने कहा कि छात्राएं बुर्का पहनकर आ सकती हैं, लेकिन कैंपस में एंट्री लेते ही उन्हें बुर्का उतारना पड़ेगा. प्राचार्या ने बताया कि शनिवार के दिन छात्राएं अन्य ड्रेस पहन सकती हैं लेकिन सोमवार से शुक्रवार तक उन्हें ड्रेस कोड में ही आना पड़ेगा.