जनसंख्या नियंत्रण पर JDU एमएलसी की खुली चुनौती, कानून बनाने से कुछ नहीं होनेवाला

जनसंख्या नियंत्रण पर JDU एमएलसी की खुली चुनौती, कानून बनाने से कुछ नहीं होनेवाला

PATNA : जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाने पर सियासी बहस को लेकर जेडीयू के एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी गुस्से में भड़क गए. जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जाने के सवाल पर खुली चुनौती देते हुए कहा कि कानून बनाने से जनसंख्या को काबू में नहीं किया जा सकता. बिना नाम लिए उन्होंने भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर पर भी जमकर निशाना साधा. 


जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून से कौन किसको डरा रहा है. जब यह पूरे देश में स्पष्ट हो कि जिन इलाकों में, जिन राज्यों में, जिस समुदाय में या फिर जिस धर्म में शिक्षा का स्तर बढ़ गया है, वहां खुद ही जनसंख्या नियंत्रण में है. इसी को आधार मानते हुए बिहार के मुख्यमंत्री ने बच्चियों की शिक्षा पर जोर दिया, जो आज देश में एक मिसाल बन गया है. 


गुलाम रसूल बलियावी ने साफ़ शब्दों में कहा कि जिसे कानून बनाना है, वह ढेर कानून बना कर रखे. लेकिन किसी एक समुदाय को टारगेट करना गलत है. जो ऐसा ज्ञान दे रहे हैं, उन्हें पॉपुलेशन रिपोर्ट को पढ़ना चाहिए. बलियावी ने कहा कि हर कोई चाहता है कि जनसंख्या पर नियंत्रण हो. लेकिन एक जाति विशेष को टारगेट कर बहुसंख्यक समुदाय के मन में भ्रम पैदा कर धोखा देने की साजिश रच रहे हैं. 


आपको बता दें कि 2 दिन पहले बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि प्रजनन दर कम तो हुआ है. लेकिन सिर्फ हिंदू परिवारों में हुआ है. मुसलमानों समाज की महिलाओं ने इसका पालन नहीं किया है. प्रजनन दर को लेकर सिर्फ हिंदू समाज की महिलाएं चिंतित हैं. वो इसका पालन कर रही हैं. लेकिन मुसलमान समाज के लोग बहुसंख्यक बनना चाहते हैं. इस वजह से वे प्रजनन दर बढ़ा रहे हैं. उनको लगता है कि जिस तरह से पाकिस्तान और बांग्लादेश बना है. उसी तरह आबादी बढ़ने पर एक और देश बना लेंगे.