जन आक्रोश रैली में तेजस्वी ने भरी हुंकार, कहा- लालू का बेटा हूं समझौता नहीं करूंगा

जन आक्रोश रैली में तेजस्वी ने भरी हुंकार, कहा- लालू का बेटा हूं समझौता नहीं करूंगा

RANCHI:  राजधानी रांची में तेजस्वी यादव ने आज रांची के हरमू मैदान में जन आक्रोश रैली निकाली. जहां लोगों को सम्बोधित करते हुए तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही तेजस्वी यादव ने बीजेपी हटाओ झारखंड बचाओ का नारा लगाकर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी आड़े हाथों लिया.

तेजस्वी ने कहा कि विशेष परिस्तिथि में मुझे मेरे पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है साथ ही मेरे पिता लालू यादव पर समझौता करने का दवाब बनाया जा रहा है.लेकिन बिपक्षी पार्टियों को मैं बता दूं की मेरे पिता हर मानाने वालों में से नहीं है और नहीं मैं हार मानाने वाला हूं.

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि पिछले 16 सालों से बीजेपी के राज्य में झारखंड की हालत बद-बदतर हो गई है. सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. 

वही महागठबंधन के नेताओं से अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी लोग एकजुट हो जाएं इस बार झारखंड में बीजेपी को धूल चटा देंगे.