जमुई में ट्रक और हाईवा के बीच जोरदार टक्कर : गाड़ी छोड़कर भागे घायल ड्राइवर और खलासी

जमुई में ट्रक और हाईवा के बीच जोरदार टक्कर : गाड़ी छोड़कर भागे घायल ड्राइवर और खलासी

JAMUI : जमुई में गिट्टी से लदे ट्रक और हाईवा की जोरदार टक्कर हो गयी। सड़क किनारे बिजली के पोल को तोड़ते हुए जियार बाबा की रेलिंग पर लटका ट्रक 20 फीट गड्ढे में जाने से बच गया। घटना जमुई-देवघर मुख्यमार्ग के मलयपुर थानाक्षेत्र के पतोना चौक की है। जहां मंगलवार की अहले सुबह गिट्टी लदे ट्रक बीआर52जी 2601 और हाइवा JH04Y 0173 में जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जबकि दोनों वाहनों के ड्राइवर और खलासी घायल हैं। इस हादसे के बाद सभी मौके से फरार हो गये। 


स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मलयपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि झाझा की ओर से गिट्टी लदा ट्रक तेज रफ्तार से जमुई की ओर जा रही थी। इसी दौरान पतोना चौक पर जमुई की ओर से आ रही एक हाइवा के डीजल टंकी से ट्रक टकरा गया। जोरदार टक्कर मारते हुए यह ट्रक बिजली के पोल को तोड़ते हुए सडक किनारे स्थित जीयर बाबा मंदिर की रेलिंग को तोड़ते हुए सीढी के पास जाकर लटक गया। 


गनीमत रही कि ट्रक के आगे के दो चक्के सड़क से उतरकर हवा में ही लटका रहा। नहीं तो ट्रक 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरता। ट्रक की टक्कर के बाद हाइवा की टंकी से सारा डीजल सड़क पर बह गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि गिट्टी लदे ट्रक का अगला हिस्सा दाईं तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सुबह के समय हुई, जिसके कारण उस जगह पर लोगों की भीड़ न के बराबर थी। 


यदि यही हादसा दिन या शाम में होता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। बताया जाता है कि चौक पर कई अस्थायी रूप से गुमटी और ठेले पर सब्जी बेची जाती है। तीखी मोड़ होने के कारण हमेशा यहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जेसीबी से हटा दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी है।