चर्च स्कूल में छात्रों को जय श्रीराम बोलना पड़ा महंगा, स्कूल ने 17 स्टूडेंट को किया सस्पेंड

चर्च स्कूल में छात्रों को जय श्रीराम बोलना पड़ा महंगा, स्कूल ने 17 स्टूडेंट को किया सस्पेंड

JAMASHEDPUR: चर्च स्कूल में छात्रों को जय श्रीराम का नारा लगाना महंगा पड़ गया. स्कूल प्रबंधन ने 12वीं के 17 छात्रों को सात दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है. यह मामला जमशेदपुर के बेल्डीह चर्च स्कूल की है. एक संस्था ने  जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी शिकायत भी की है और कार्रवाई की मांग की है.

प्रिंसिपल ने कहा-स्टडी लीव पर भेजा

स्कूल के प्रिंसिपल एल पीटर्सन ने कहा कि इस तरह के बच्चों के आचरण से स्कूल का माहौल खराब हो सकता है. इस स्कूल में बाकी धर्मों के बच्चे भी पढ़ते हैं. इसको लेकर एक स्कूल का उदहारण देते हुए कहा कि इस तरह के नारे से वहां पर माहौल खराब भी हुआ था. बच्चों को स्टडी लीव पर भेजा गया है.

गुस्से में प्रबंधन ने की कार्रवाई

बताया जा रहा है कि छात्रों का लाइब्रेरी का क्लास था, लेकिन सभी छात्र गैलरी में  थे. इस दौरान एक छात्र ने जय श्रीराम का नारा लगाया तो बाकी छात्र भी नारा लगाने लगे. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को सस्पेंड कर दिया और स्कूल आने पर रोक लगा दी. सस्पेंड होने वालों में कई छात्राएं भी है. इसको लेकर परिजनों में नाराजगी भी है.