जहानाबाद में बंद समर्थकों ने रोका पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को, पटरी पर की आगजनी

जहानाबाद में बंद समर्थकों ने रोका पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को, पटरी पर की आगजनी

JAHANABAD : जहानाबाद में बंद समर्थकों ने पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया है। ट्रेन के इंजन पर चढ़ कर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की है। 

जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने पटरी पर टायर जलाकर आगजनी की और रेलपरिचालन को पूरी तरह ठप कर दिया। वहीं आरजेडी कार्यकर्ता एनएच-110 और एनएच-83 पर भी बंद कराने पहुंचे है। सड़क यातायात को भी पूरी तरह ठप कर दिया गया है। 

बता दें कि CAA और NRC के खिलाफ आरजेडी ने बिहार बंद का आह्वान किया है। हालांकि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण बंद करने की नसीहत दी है। साथ ही तेजस्वी ने सरकार को चेताया भी है कि अगर उनके कार्यकर्ताओं पर पुलिस कोई एक्शन लेती है तो नजीजा भुगतने को तैयार रहें।