जैकलीन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

जैकलीन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

DESK : जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी है. उन्होंने विदेश जाने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में नई याचिका दाखिल की थी. बता दें जैकलीन पेप्सिको इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दुबई जाना चाहती हैं. 


अब इस को लेकर जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. बता दें एक्ट्रेस को पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए कोर्ट ने  27 से 30 जनवरी तक दुबई जाने की अनुमति दे दी है. 


बता दें इसको लेकर सुनवाई उस वक्त हुई जब एक्ट्रेस ने दिल्ली की एक अदालत में एक आवेदन दायर किया. इस आवेदन में कहा गया था कि उन्हें दुबई में पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.