जाति जनगणना का नया कोड, लिस्ट से 3 जातियां हटीं, इन लोगों का बदला नंबर

जाति जनगणना का नया कोड, लिस्ट से 3 जातियां हटीं, इन लोगों का बदला नंबर

PATNA : 15 अप्रैल से होने वाली जाति जनगणना को लेकर जातियों के कोर्ट की नई सूची जारी कर दी गई है। इसके कारण पहले से जारी कई जातियों के कोड के क्रमांक में बदलाव आ गया है। अब कयास्थ के लिए गणना कोड 21 , कुर्मी 24, कुशवाहा 26, ब्राह्मण 126, भूमिहार 142, यादव 165 हो गया है। अधिकारियों की मानें तो 15 अप्रैल को घटना शुरू होने से पहले सूची एक बार फिर से अपडेट की जा सकती है।


वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग ने जाति की सूची से अगरिया, खड़िया और मारवाड़ी को बाहर कर दिया है। वहीं, विरजिया और सेखड़ा को जोड़ दिया है। इसके साथ ही जाति आधारित गणना के लिए ऑनलाइन एप में जातियों का कोड बदल गया। अब कायस्थ का नया कोड 21 तो कुर्मी-24, कोईरी-26, रविदास-60, ब्राह्मण-126, भूमिहार-142, यादव-165, राजपूत-169, शेख-181 नंबर से जाने जाएंगे। 


मालूम हो कि, सामान्य प्रशासन विभाग ने ऑनलाइन मोबाइल एप में 214 जातियों के लिए कोड जारी किया है। इस सूची में शामिल नहीं होने वाली जाति का अन्य कोड-215 होगा। इस कोड को लिखने से पहले अंचलाधिकारी से लिखित पूर्वानुमति लेनी होगी और उनकी लिखित पूर्वानुमति की प्रति संलग्न कर प्रपत्र समर्पित करना होगा।  जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक 15 अप्रैल से जाति आधारित गणना का दूसरा फेज शुरू होगा।


आपको बताते चलें कि, जातीय जनगणना को लेकर जारी कोड 206 कोड में भी सुधार किया गया। इसमें दर्जी (हिंदू) उपनाम श्रीवास्तव/ लाला /लाल /दर्जी दर्ज था, जिसे हटाकर सिर्फ दर्जी (हिंदू) कर दिया गया है। जाति आधारित गणना के ऑनलाइन एप में कायस्थ को 21, कुर्मी-24, कोईरी-26, रविदास-60, ब्राह्मण-126, भूमिहार-142, यादव-165, राजपूत-169, शेख-181 कोड मिला है।