इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा ने चहल के लिए मजे, कहा- भाई तेरे चेहरे से बड़ा तेरा जूता है

इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा ने चहल के लिए मजे, कहा- भाई तेरे चेहरे से बड़ा तेरा जूता है

DESK: टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक कमेंट के चलते इन दिनों इंस्टाग्राम पर छाए हुए है. युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो एक ब्रांड को एंडोर्स कर रहे थे, इस पर रोहित शर्मा ने उनकी फोटो पर फनी कमेंट कर डाला और उसके बाद से रोहित के फैंस चहल का मजा ले रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमोशनल फोटो शेयर की थी जिसमें वो एक ब्रांड को एंडोर्स कर रहे थे, इस पर रोहित शर्मा ने लिखा कि भाई तेरे चेहरे से बड़ा तेरा जूता है. हालांकि ये पहला मौका नहीं है. ये दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ट्रोल करते रहते हैं. कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर चहल की एक तस्वीर को पोस्ट किया था और लिखा था GOAT. वैसे इन दोनों की जुगलबंदी का आलम ये है कि एक बार एक बातचीत के दौरान चहल ने तो रोहित से पूछ भी लिया था कि क्या भाई मुझे 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने को मिलेगी ?. यदि विश्वकप में रिकार्ड की बात करें तो रोहित अबतक 4 शतक लगा चुके हैं वहीं चहल ने अबतक 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.