इफ्तार पर सियासत: BJP ने पोस्टर के जरिए नीतीश को घेरा, कहा- लाख मौलाना टोपी पहन लें 2024 में शून्य पर आउट होंगे

इफ्तार पर सियासत: BJP ने पोस्टर के जरिए नीतीश को घेरा, कहा- लाख मौलाना टोपी पहन लें 2024 में शून्य पर आउट होंगे

PATNA: बिहार की सियासत में इन दिनों दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बीजेपी को छोड़ सभी दलों के नेता शामिल हुए थे। 9 अप्रैल को आरजेडी की तरफ से भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाना है जबकि आज जेडीयू की तरफ से दावत का आयोजन किया जा रहा है। इफ्तार पार्टी को लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी ने इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। बीजेपी ने कहा है कि नीतीश लाख कोशिश कर लें लेकिन उसका कोई फायदा उन्हें नहीं मिलने वाला है।


बीजेपी की तरफ से लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि, ''लाल किला के बैकड्रॉप में मौलाना टोपी पहनकर प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले 2024 में शून्य पर आउट होंगे."पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मौलाना टोपी पहने हुए दिखाया गया है और उसमें मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि उन्हें कुर्सी प्यारी है। इस पोस्टर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर के जरिए बीजेपी ने दावा किया है कि नीतीश चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बननी तय है।


इसके साथ ही बीजेपी के पोस्टर में लालू परिवार पर भी निशाना साधा गया है। पोस्टर के अगली लाइन में लिखा गया कि, “हनुमान जी दुष्टों का नाश करते हैं..भाजपा भ्रष्टाचार को खत्म करती है। इसे ‘लैंड फॉर जॉब स्कैम’ से जोड़कर देखा जा रहा है।अगली लाइन में बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि 2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार की वापसी होने वाली है। बता दें कि रामनवमी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार को लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी का कहना है कि बिहार जल रहा है और मुख्यमंत्री पार्टी कर रहे हैं।