होश में आते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तेजप्रताप, थोड़ी देर पहले ही हुए थे बेहोश

होश में आते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तेजप्रताप, थोड़ी देर पहले ही हुए थे बेहोश

PATNA : अभी थोड़ी देर पहले तेज प्रताप की तबियत ख़राब होने की बात सामने आई थी जिसके बाद उन्हें राबड़ी आवास ले जाया गया था. हालांकि राबड़ी आवास से तेज प्रताप यादव का आवास चंद कदमों की ही दूरी पर है लेकिन राबड़ी और तेजस्वी यादव को तेज प्रताप के बेहोश होने की खबर मीडिया में खबर चलने के बाद मालूम हुई. जिसके बाद राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव तेज प्रताप के घर के लिए निकले. 


बाद में राबड़ी देवी 10 सर्कुलर आवास से तेजस्वी यादव के साथ तेज प्रताप के घर पहुंची और वहां से बेहोश हुए तेज प्रताप यादव को अपने साथ 10 सर्कुलर आवास लेकर पहुंच गई.हालांकि उसके कुछ देर बाद ही तेजप्रताप पूरी तरीके से नॉर्मल हो जाते हैं और महागठबंधन के संयुक्त प्रेसवार्ता में पहुंचकर फोटो खिंचवाते हैं. 



इस बीच खबर यह भी है कि 10 सर्कुलर आवास के अंदर तेजप्रताप अपनी बात मनवाने में कामयाब हो गए. जानकारी के अनुसार आज प्रेसवार्ता में पहले फेज में महागठबंधन के अंदर सीट का बंटवारा होना है. उनमें तेजप्रताप अपने चाहने वाले को टिकट दिलाना चाहते हैं, जो कि बात बनती हुई नहीं दिख रही थी. जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी बीमारी की खबरें मीडिया में उसके कुछ देर बाद राबड़ी देवी और तेजस्वी तक पहुंचवाई. अब तेजप्रताप की बातों को मानकर तेजस्वी खुद उन्हें प्रेसवार्ता में लेकर पहुंच गए.