Holika Dahan 2022: 17 मार्च को होलिका दहन और 19 को मनेगी होली, ज्योतिषी एकमत

Holika Dahan 2022: 17 मार्च को होलिका दहन और 19 को मनेगी होली, ज्योतिषी एकमत

DESK : होलिका दहन हिन्दुओं का एक बहुत खास त्यौहार है. जिसमें होली के एक दिन पहले होलिका का दहन किया जाता है. लेकिन इस बार 17 मार्च को होलिका दहन और 19 मार्च को होली मनाई जाएगी. खास बात यह है कि इस बार मिथिला और वाराणसी पंचांग के जानकार फाल्गुन में पड़ने वाले पर्व-त्योहारों की तिथियों को लेकर एकमत हैं.


आचार्य कहते हैं कि इस बार 17 मार्च को होलिका दहन और 19 मार्च को होली मनेगी. वाराणसी पंचांग के जानकार पंडित प्रेमसागर पांडेय कहते हैं कि 17 मार्च को रात 12 बजकर 57 मिनट के बाद होलिका दहन का योग बन रहा है. इसके पहले भद्रा है. वह भी पृथ्वीलोक पर. भद्रा में होलिका दहन नहीं हो सकता है.


बता दें 18 मार्च को दोपहर 12.53 बजे तक पूर्णिमा स्नान होगा और फिर 19 मार्च को लोग होली का त्योहार मनाएंगे. आचार्य कहते हैं कि मिथिला पंचांग के अनुसार 3 मार्च को जनकपुर परिक्रमा शुरू होगी. 3 मार्च को ही रामकृष्ण परमहंस की जयंती मनायी जाएगी. जबकि 15 मार्च को संक्रांति पड़ रहा है.