16 साल बाद क्या रोहित शर्मा तोड़ देंगे सचिन के वर्ल्ड कप का रिकार्ड ?, पढ़िए पूरी खबर

16 साल बाद क्या रोहित शर्मा तोड़ देंगे सचिन के वर्ल्ड कप का रिकार्ड ?, पढ़िए पूरी खबर

DESK: विश्व कप 2019 में हिटमैंन रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोल रहा है. टीम इंडिया की तरफ से इस बार रोहित ने खूब रन बनाए हैं. रिकार्ड पर नजर डाले तो 96.96 की औसत से रोहित शर्मा ने 544 रन बनाए हैं. ऐसे में इस बार क्रिकेट के खेल प्रेमियों को लग रहा है कि सचिन के 16 साल का रिकार्ड टूट सकता है. सचिन तेंदुलकर ने 2003 के विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका में 11 मैचों में 61.18 के औसत से 673 रन बनाए थे. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का नंबर आता है, जिन्होंने 2007 के विश्वकप में वेस्टइंडीज में 11 मैचों में 73.22 के औसत से 659 रन बनाए थे लेकिन इस बार के रिकार्ड की बात करें तो अब तक 5 खिलाड़ी 500 का आकड़ा पार कर चुके हैं. रोहित शर्मा ने सात मैचों में 96.96 के औसत से 544 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सात मैचों में 542 रन, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने आठ मैचों में 516 रन और उनके कप्तान एरोन फिंच ने आठ मैचों में 504 रन तथा इंग्लैंड के जो रूट ने नौ मैचों में 500 रन बनाए हैं. 2019 विश्व कप में रोहित के फार्म को देखकर लग रहा है कि वो सचिन के 16 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ सकते हैं. हालांकि एक विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा इस समय चौथे नंबर पर है. सचिन और हेडन के बाद श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने 2007 के विश्वकप में 11 मैचों में 60.88 के औसत से 548 रन बनाए थे.