पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका : PMLA कोर्ट से जमानत याचिका खारिज

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा झटका : PMLA कोर्ट से जमानत याचिका खारिज

RANCHI : जमीन घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को पीएमएलए कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने सोमवार को हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया है।


दरअसल, कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही ईडी की टीम ने झारखंड के तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन को इसी साल विगत 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। गिरफ्तार होने के बाद से हेमंत सोरेन रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं। 


हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए पीएमएलए कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। मामले की सुनवाई करते हुए पीएमएलए कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख  लिया था। जिसे आज सुनाया गया है। कोर्ट ने हेमंत सोरेन को राहत देने से इनकार करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।


वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में आज हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। शीर्ष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 17 मई को होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की अदालत ने हेमंत सोरेन की याचिका को अप्रासंगिक बताते हुए उन्हें राहत देने से मना कर दिया था।