हवा के बीच Air India की फ्लाइट में अचानक बजने लगा फायर अलार्म : विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

हवा के बीच Air India की फ्लाइट में अचानक बजने लगा फायर अलार्म : विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

DELHI: बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। फ्लाइट में हवा के बीच अचानक फायर अलार्म बजने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-807 पर इस दौरान 175 यात्री सवार थे। 


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट ने जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी, कुछ ही देर बाद विमान का फायर अलार्म बजने लगा। फायर अलार्म बजने के बाद क्रू मेंबर्स और यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पायलट ने एटीसी से संपर्क साधा और एटीसी से कंफर्मेशन मिलने के बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।


विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी गई। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट अथारिटी और विमान कंपनी के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। विमान पर सवार सभी 175 यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।