फूलन पर जवाब मांगने निकली RJD चंदन पर घिरी, JDU ने कुख्यात हथियार तस्कर से कनेक्शन पर घेरा

फूलन पर जवाब मांगने निकली RJD चंदन पर घिरी, JDU ने कुख्यात हथियार तस्कर से कनेक्शन पर घेरा

PATNA : हाजीपुर में हथियार तस्कर गिरोह में जेडीयू नेता अमरदीप फूलन की गिरफ्तारी के बाद हमलावर हुए आरजेडी के नेताओं तो अब जवाब नहीं सूझ रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दें सोमवार की सुबह ही हथियार तस्कर गिरोह में जेडीयू नेता के शामिल होने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा था, लेकिन अब इस खुलासे के बाद की कुख्यात हथियार तस्कर चंदन सिंह आरजेडी से जुड़ा रहा है. जेडीयू हमलावर हो गया है. जेडीयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमारी पार्टी पर सवाल उठाने वालों को जवाब मिल गया होगा. अपराध और अपराधी ना हमारी विरासत है और ना विशेषता हैं. जिनकी है यह उन्हीं के पास पुश्त दर पुश्त रहेगा.


जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल और अरविंद निषाद ने एक साथ तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव से सवाल पूछा है. निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. निखिल मंडल ने कहा है कि तेजस्वी यादव भले ही अफवाह उड़ा कर जेडीयू को बदनाम करना चाहते हो लेकिन सरकार और पार्टी की नीति स्पष्ट है कि जो अपराधी पकड़ा जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी. निखिल मंडल ने कहा है कि तेजस्वी यादव आगे याद रखेंगे की गुंडों को अपनी पार्टी में शामिल कराना हमारा नहीं आपकी पार्टी का काम है.


उधर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने भी तेज प्रताप यादव से इस मामले पर जवाब मांगा है. अरविंद निषाद ने कहा है कि तेज प्रताप यादव को इस रहस्य से पर्दा उठाना चाहिए कि चंदन सिंह से उनका क्या कनेक्शन था. अरविंद निषाद ने कहा है कि जेडीयू पर सवाल उठाने वाले अब खुद ही सवालों के घेरे में आ गए हैं.