हाजीपुर में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, बिहार पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने तोड़े कई बोगियों के शीशे

हाजीपुर में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव, बिहार पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों ने तोड़े कई बोगियों के शीशे

HAJIPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है हाजीपुर से जहां बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों ने हाजीपुर जंक्शन पर जमकर पथराव किया है. अभ्यर्थियों ने राजधानी एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है. डिब्रूगढ़- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव के कारण कई बोगियों के शीशे टूट गए हैं.


घटना हाजीपुर जंक्शन की है. जहां अभ्यर्थी जमकर बवाल काट रहे हैं. सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों ने काठगोदाम एक्सप्रेस को भी स्टेशन पर रोका है. भारी संख्या में बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी प्लेटफार्म नंबर 4 पर जुटे हैं. फिलहाल रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. अभ्यर्थियों को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. 


अभ्यर्थियों की ओर से किये गए पथराव से कई बोगियों के शीशे टूट गए हैं. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. अभ्यर्थियों को संभालने की कोशिश की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले से अफरा-तफरी का माहौल है. ट्रेन से सफर कर रहे कई यात्री काफी डर गए हैं. आक्रोशित अभ्यर्थियों को सुरक्षाबल स्टेशन से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों से शांतिपूर्ण माहौल बनाने की गुजारिश अधिकारियों की ओर से की जा रही है.