हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मिले तेजस्वी

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मिले तेजस्वी

DESK: आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैदराबाद में हैं। आज सुबह ही पटना से हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे। हैदराबाद के प्रगति भवन जाकर तेजस्वी यादव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। 


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की यह शिष्टाचार भेंट है। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और राज्य सरकार के मंत्री उनके पुत्र से भी मिले। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चाटर्ड विमान से पटना से हैदराबाद पहुंचे थे। विमान में वरिष्ठ राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दकी, राजद नेता भोला यादव एवं एमएलसी सुनील सिंह भी उनके साथ थे।