गोपालगंज में युवती की हत्या, दुष्कर्म की आशंका, शव के पास मिलीं शराब की बोतलें

गोपालगंज में युवती की हत्या, दुष्कर्म की आशंका, शव के पास मिलीं शराब की बोतलें

GOPALGANJ: गोपालगंज में अपराधी बेलगाम हो गये है और यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मांझागढ़ की है जहां रेलवे स्टेशन पास मंगलवार को एक युवती की अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर दी। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझागढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ के नीचे लोगों ने एक युवती का शव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती की लाश के पास से पुलिस ने एक बैग बरामद किया है। बैंग में कपड़े और मेकअप के सामान मिले हैं। 


वहीं घटनास्थल से पुलिस ने शराब की खाली बोतल भी बरामद किया है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या अपराधियों ने शराब के नशे में की और मौके से फरार हो गये। एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम और महिला थानाध्यक्ष आफसा परवीन मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। 


ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद बदमाशों ने उसकी हत्या की है। फिलहाल पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है। शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस ने इलाके के आर्केस्ट्रा संचालकों से भी पूछताछ में जुटी है। महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं उसकी जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मृतका के शिनाख्त में जुट कर जांच कर रही है।