तेजस्वी का अधूरा काम कुशवाहा करेंगे पूरा, गोपालगंज जाएंगे RLSP अध्यक्ष

तेजस्वी का अधूरा काम कुशवाहा करेंगे पूरा, गोपालगंज जाएंगे RLSP अध्यक्ष

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का अधूरा काम पूरा लोकसभा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पूरा करेंगे. तेजस्वी यादव को भले ही गोपालगंज जाने की इजाजत नहीं मिली हो लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने फैसला किया है कि वह गोपालगंज आएंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने आज पीएमसीएच पहुंचकर गोपालगंज नरसंहार में घायल जे पी यादव से मुलाकात की. कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ा है लेकिन सरकार मौन है. रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि वह इस मसले पर राजनीति नहीं करना चाहते लेकिन गोपालगंज जरूर जाएंगे.




यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी तेजस्वी यादव की तरह अपराध के मामलों में पिक एंड चूज के तहत सियासत करते हैं. कुशवाहा ने कहा कि वह औरंगाबाद और गया भी जाते, वहां तिंदवारी में हुए हादसे के पीड़ितों से मिलते लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं जा पाए. कुशवाहा ने कहा कि यह जातीय मुद्दा नहीं है. बिहार में जहां कहीं भी अपराध की घटना होगी, पीड़ितों को दिलासा देने के लिए वह जरूर जाएंगे.


बिहार के गोपालगंज में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर विपक्षी पार्टियां पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग कर रही हैं. आरजेडी जहां गोपालगंज हत्याकांड के आरोपी जदयू विधायक की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतरने की कोशिश की. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा जख्मी व्यक्ति से मिलने पीएमसीएच पहुंचे. कुशवाहा ने गोपालगंज हत्याकांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा. बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए कुशवाहा ने बीते दिन भी राज्य के अंदर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी.


गोपालगंज में हुए तिहरे हत्याकांड में जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर मामला दर्ज कराया गया है. आरजेडी नेता जेपी यादव के माता-पिता और भाई की हत्‍या को ले एफआइआर दर्ज की गई है. जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय की गिरफ्तारी के लिए सरकार के ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. उधर, पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक विधायक के खिलाफ कोई साबुत हाथ नहीं लगते, तब तक माननीय की गिरफ्तारी नहीं होगी.