गोलियों से भूनकर अधेड़ की हत्या, एक दर्जन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

गोलियों से भूनकर अधेड़ की हत्या, एक दर्जन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

DESK: बांका के बेलहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक दर्जन अपराधियों ने 50 वर्षीय अधेड़ जहीन यादव को गोलियों से भून डाला। जिससे उनकी मौत हो गयी। भूमि विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नगेल गांव से असौता की ओर भाग निकले। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


बताया जाता है कि चार दिन पहले ही दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। मृतक के परिजनों ने गांव के ही प्रवेश यादव सहित अन्य के खिलाफ भूमि विवाद में घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने जबरन मृतक जहीन के भाई की जमीन को कब्जा कर मकान बना लिया था। आज शाम जब मवेशी को चराकर जहीन लौट रहे थे। तभी दर्जनों अपराधी अचानक आ पहुंचे और उन्हें घेर लिया। इस दौरान कहासुनी हुई तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी।


दो गोली सीने में लगने से जहीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि इस दौरान बदमाशों ने दो दर्जन फायरिंग की और हत्या के बाद मौके से फरार हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस घटना के हरेक बिन्दुओं की जांच कर रही है।