गर्लफ्रेंड के साथ जबरन बनाना चाहता था संबंध, मना किया तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

गर्लफ्रेंड के साथ जबरन बनाना चाहता था संबंध, मना किया तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

RANCHI: झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था लेकिन उसकी गर्ल फ्रेंड राजी नहीं हुई और उसने मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया. 


यह मामला रांची के ओरमांझी थानाक्षेत्र का है जहां पुलिस ने एक युवक की मौत के राज से पर्दा उठा दिया है. पुलिस ने बताया कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था और जब उसने मना किया तो युवक ने रस्सी के सहारे अपनी जान ले ली. 


पुलिस ने घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर गर्लफ्रेंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें यह खुलासा हुआ. गौरतलब है कि युवक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने कहा कि युवक की हत्या नहीं हुई थी बल्कि गर्लफ्रेंड के साथ हुए विवाद के बाद उसने फांसी लगा ली.