बदरुद्दीन अजमल पर बरसे गिरिराज, कहा - वोट के ठेकेदारों की दुकान जल्द बंद होगी

बदरुद्दीन अजमल पर बरसे गिरिराज, कहा - वोट के ठेकेदारों की दुकान जल्द बंद होगी

PATNA : असम में बीजेपी सरकार के फैसले के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले बदरुद्दीन अजमल के बयान पर सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने अजमल के बयान पर पलटवार किया है। दिल्ली से पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि बदरुद्दीन अजमल जैसे वोटों के ठेकेदार अब अपनी दुकान ज्यादा दिन नहीं चला पाएंगे। 

आपको बता दें कि असम में बीजेपी सरकार ने जो नया कानून लागू किया है उसके मुताबिक दो से ज्यादा बच्चे वाले अभिभावकों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। अजमल ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए यह बयान दिया था कि मुसलमान जितना चाहे उतने बच्चे पैदा करें। गिरिराज सिंह ने अजमल के इसी बयान पर पलटवार किया है। 

गिरिराज सिंह ने कहा है कि वह जनसंख्या वृद्धि पर लगातार काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। गिरिराज मेरठ से लेकर दिल्ली तक की यात्रा जनसंख्या नियंत्रण पर कर चुके हैं और वह जल्द ही इसे अभियान के तौर पर आगे बढ़ाने वाले हैं।