गिरिराज ने माना अमित शाह का फैसला : 2020 में नीतीश का नेतृत्व कबूल, सीट बंटवारे में बराबरी का दावा

BEGUSARAI : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को 2020 में नीतीश कुमार के नेतृत्व पर कोई ऐतराज नहीं है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इस एलान के बाद कि 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे, गिरिराज सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला अंतिम है और उनके फैसले को नहीं मानने का कोई सवाल पैदा नहीं होता।


गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह निर्णय कर लिया है कि 2020 का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगा तो फिर इस पर किसी को एतराज नहीं हो सकता। गिरिराज सिंह ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष का फैसला अंतिम है। 


हालांकि गिरिराज सिंह ने उम्मीद जताई है कि लोकसभा चुनाव के पैटर्न पर विधानसभा चुनाव में भी सीट बंटवारा बराबरी की सीटों पर होगा। गिरिराज सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में अगर बराबरी की सीटों पर जेडीयू और बीजेपी ने चुनाव लड़ा था तो अगले विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होना चाहिए।