घूसखोर निकला भवन निर्माण निगम का इंजीनियर, ठेकेदार से 50 हजार रूपये घूस लेते हुआ गिरफ्तार

घूसखोर निकला भवन निर्माण निगम का इंजीनियर, ठेकेदार से 50 हजार रूपये घूस लेते हुआ गिरफ्तार

PATNA: स्पेशल विजिलेंस यूनिट यानि SVU की ताबड़तोड़ कार्रवाई से घूसखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। रिश्वत लेने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है इसके बावजूद घूस लेने का सिलसिला लगातार जारी है। इतनी कार्रवाई होने के बावजूद घूसखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार फिर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम ने कार्रवाई की है। 


इस बार पटना में बड़ी कार्रवाई की गयी है। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरुण कुमार को SVU ने घूस लेते दबोचा है। 50 हजार रुपये दिनदहाड़े घूस लेते अरुण कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरुण कुमार ठेकेदार गणेश कुमार से रिश्वत की मांग कर रहे थे। 


जिसके बाद ठेकेदार ने स्पेशल विजिलेंस यूनिट से इस बात की शिकायत की थी। जिसके बाद एडीजी नैयर हसनैन खान के निर्देश पर घूसखोर अरूण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एसवीयू की टीम आरोपी भवन निर्माण निगम के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।