गया में फास्ट फूड दुकानदार की गला रेतकर हत्या, अपराधियों ने फोन करके बुलाया फिर घटना को दिया अंजाम

गया में फास्ट फूड दुकानदार की गला रेतकर हत्या, अपराधियों ने फोन करके बुलाया फिर घटना को दिया अंजाम

GAYA: गया में फास्ट फूड दुकान के मालिक की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के सेवादल रोड की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


मौके पर पहुंचे डीएसपी पीके साहू ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।  


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनू कुमार गुप्ता चांद चौरा पंजाब नेशनल बैंक के पास MR फास्ट फूड की दुकान चलाता था। दक्षिण दरवाजा मोहल्ले में वह अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था। सेवादल मुहल्ले में वह मोमो की दुकान पर रुका था और मोमो खा रहा था। इसी दौरान उसे किसी ने फोन करके बुलाया और धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। 


घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के मृतक के परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है। हत्या किसने और क्यों की इसका पता अब तक नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।