गायघाट रिमांड होम मामला : निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा की PC, कहा- मामले में तुरंत एक्शन ले सरकार

गायघाट रिमांड होम मामला : निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा की PC, कहा- मामले में तुरंत एक्शन ले सरकार

PATNA : राजधानी पटना के गायघाट स्थित रिमांड होम का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में दिल्ली के चर्चित निर्भया केस की वकील सीमा कुशवाहा ने पटना में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे मामले में अधिकारी संवेदनशील नहीं हैं।एक बेटी पटना की सड़कों पर न्याय की भीख मांग रही है, लेकिन मामले में पुलिस ने अभी तक केस तक दर्ज नहीं किया है। रेप के कानूनों के तहत बिना विलंब किए एफआईआर होना चाहिए। उन्होंने बिहार सरकार से मामले में तुरंत एक्शन लेने की मांग की।


वकील सीमा कुशवाहा ने कहा कि अब तक इस मामले में पीड़िता का मेडिकल जांच नहीं होना गंभीर विषय है। जिन अधिकारियों ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया उन्हें तत्काल सस्पेंड कर देना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि मामले में बिना विलंब किए FIR दर्ज कर रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड किया जाए।


उन्होंने मामले की जांच के लिए एक कमिटी गठित किए जाने की मांग की है,जिसमें महिला विकास मंच को भी सदस्य बनाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि देश के सभी रिमांड और शेल्टर होम से सालाना जांच होनी चाहिए। 


गौरतलब है कि बुधवार को पटना हाईकोर्ट ने गायघाट रिमांड होम मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में केस दर्ज नहीं होने पर पुलिस को फटकार लगाई थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने समाज कल्याण विभाग से भी जवाब मांगा था।