अब रंजीत रंजन ने कहा-धारा 370 हटाना सही फैसला, कश्मीर पर कांग्रेस में संकट और गहराया

अब रंजीत रंजन ने कहा-धारा 370 हटाना सही फैसला, कश्मीर पर कांग्रेस में संकट और गहराया

DELHI: कश्मीर को लेकर कांग्रेस का संकट लगातार गहराता जा रहा है. अब कांग्रेस की पूर्व सांसद और राष्ट्रीय सचिव रंजीत रंजन ने भी धारा 370 को लेकर मोदी सरकार के फैसले का समर्थन कर दिया है. कल से लेकर आज तक कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी के स्टैंड की धज्जी उड़ा दी है. आज रंजीत रंजन का नाम भी उसमें जुड़ गया. https://www.youtube.com/watch?v=RpValS00tQY क्या कहा रंजीत रंजन ने मीडिया से बात करते हुए रंजीत रंजन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है लेकिन विपक्ष में होने का मतलब ये नहीं है कि सरकार के हर फैसले का विरोध किया जाये. रंजीत रंजन ने कहा कि धारा 370 को हटना ही चाहिये. ये तो पहले से तय था कि धारा 370 को हटाना है. आज अगर उसे हटा दिया गया है तो ये सही फैसला है. वे इसका स्वागत करती हैं. कांग्रेस में भारी घमासान कश्मीर को लेकर कल से लेकर आज तक कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी के स्टैंड को सिरे से खारिज कर दिया है. राज्यसभा में पार्टी के चीफ व्हीप भुवनेश्वर कलिता, रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह, कांग्रेसी नेता जनार्दन द्विवेदी, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा, पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे कई नेता खुलकर पार्टी के स्टैंड के खिलाफ बोल चुके हैं. हालांकि संसद में पार्टी कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करने के स्टैंड पर अड़ी है. लोकसभा में आज भी कांग्रेसी नेताओं ने मोदी सरकार के फैसले का मुखर विरोध किया.