एक बार फिर सुर्खियों में आए JDU के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते वीडियो हुआ वायरल

एक बार फिर सुर्खियों में आए JDU के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते वीडियो हुआ वायरल

SIWAN: अपने डांस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक एक बार फिर सुर्खियों में आ गये हैं। हम बात कर रहे हैं सीवान के बड़हरिया से जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह की। जो एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं। पूर्व विधायक बार डांसरों के साथ ठुमके लगाते नजर आए।


सोशल मीडिया पर उनके डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वे बार बालाओं के साथ एक बार फिर से डांस करते नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सीवान के जीबीनगर तरवारा थाना इलाके के उश्री गांव का बताया जा रहा है। 


जहां शुक्रवार देर रात विश्वकर्मा पूजा के मौके पर आयोजित आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में श्याम बहादुर सिंह शामिल हुए थे। बार बालाओं का डांस चल रहा था। स्टेज पर एक कुर्सी पर बैठे पूर्व विधायक ऑर्केस्ट्रा के बालाओं का डांस देख रहे थे। 


तभी बार बालाओं के डांस के दौरान पूर्व विधायक अपने रंगीन मिजाज में आ गए और कुर्सी से उठकर बाला के साथ ठुमके लगाने लगे। इस दौरान उन्होंने बार डांसरों पर पैसे भी लुटाए। तभी किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर बार डांसरों के साथ नेताजी के ठुमके का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।