एक ऐसा कार्यकर्ता जिसके लिए RJD ऑफिस है मंदिर, हर दिन MLC बनने के लिए गेट पर होती है पूजा

एक ऐसा कार्यकर्ता जिसके लिए RJD ऑफिस है मंदिर, हर दिन MLC बनने के लिए गेट पर होती है पूजा

PATNA : बिहार की राजनीति में ऐसे कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है जो लालू यादव को भगवान मानते हों. लालू के दुख के साथ दुखी होना और उनकी खुशी से खुश होना ऐसे कार्यकर्ताओं की जिंदगी का हिस्सा है. लेकिन हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं वह अब तक किसी ने नहीं देखी होगी. आरजेडी के एक कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जिनके लिए पार्टी का ऑफिस किसी मंदिर से कम नहीं. हर दिन इस मंदिर के दरवाजे पर पहुंचकर पूजा करना, इस कार्यकर्ता की रूटीन का हिस्सा है.


आरजेडी ऑफिस के गेट पर खड़े होकर उसे हाथों से पकड़े हुए पूजा करने वाले शख्स का नाम कौशल किशोर यादव है. कौशल हर दिन पार्टी दफ्तर पहुंचते हैं. कार्यालय के अंदर तो नहीं जाते हैं लेकिन गेट के पास खड़े होकर हाथ जोड़कर पूजा करते हैं और फिर अपने काम पर लग जाते हैं. 19 साल से यह आरजेडी का झंडा ढो रहे हैं लेकिन पार्टी दफ्तर पहुंचकर हर दिन पूजा करने का मकसद यही है कि पार्टी तरक्की करें और साथ ही साथ कौशल को भी इसका फल मिले. 


कौशल एमएलसी बनना चाहते हैं. फर्स्ट बिहार पर कौशल यादव से इसी पूजा पाठ के दौरान बातचीत की हमारे संवाददाता गणेश सम्राट ने.