बिहार : दारोगा की अचानक से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

बिहार : दारोगा की अचानक से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर

VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दारोगा की अचानक हुई मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. दारोगा के निधन के बाद से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है. दारोगा की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 


आपको बता दें कि वैशाली जिले के करताहा थाना में पदस्थापित एसआई प्रवीण कुमार पंकज का आकस्मिक निधन हो गया. बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार पंकज थाने से रात में ड्यूटी कर वापस अपने डेरा पर आये थे तभी उनका निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार पंकज खगड़िया जिला के रहने वाले थे. 


दारोगा की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. साथी पुलिसकर्मी काफी दुःखित हैं. एसआई की मौत की खबर उनके परिजनों को दी गई है. बताया जा रहा है कि उनके परिजन वैशाली पहुंच रहे हैं. फिलहाल सदर अस्पताल में डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.