डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी चलाएंगे सदन, नीतीश और तेजस्वी ने दी बधाई

डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी चलाएंगे सदन, नीतीश और तेजस्वी ने दी बधाई

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर विधानसभा से सामने आ रही है. स्पीकर की कुर्सी से विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफे के बाद अब डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को कमान सौंप दी गई है. महेश्वर हजारी को सदन चलाने की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफे के पहले अभ्यासी सदस्य के तौर पर सदन संचालन की जिम्मेदारी नरेंद्र नारायण यादव के कंधे पर दी थी. इस बात पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन में एतराज भी जताया था. सरकार की इस बात को लेकर की कि डिप्टी स्पीकर होने के बावजूद भी सदस्य की घोषणा की जा रही है.


संसदीय कार्यमंत्री यह सरकार जब तक इस बात को समझ पाती कि विजय कुमार सिन्हा सदन को 2:00 बजे तक स्थगित कर रहे हैं तब तक स्पीकर की कुर्सी पर बैठे बैठे विजय कुमार सिन्हा ने 2:00 तक का विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी. हालांकि बाद में तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के साथ महेश्वर हजारी के पास पहुंचे और डिप्टी स्पीकर को अगले स्पीकर के चुनाव तक सदन के संचालन के लिए जिम्मेदारी दिलवाई गई. इस मौके पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने महेश्वर हजारी को बधाई दी है. विजय कुमार सिन्हा ने कह दिया है कि पार्टी के सिपाही होने के नाते नेतृत्व उनके लिए जो भूमिका तय करेगा वह उस भूमिका का पालन करेंगे.