दिल्ली से गरजे लालू..कहा-एकता और भाईचारा बढ़ाओ भाजपा खुद खत्म हो जाएगी

दिल्ली से गरजे लालू..कहा-एकता और भाईचारा बढ़ाओ भाजपा खुद खत्म हो जाएगी

DELHI: नई दिल्ली के NDMC स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित RJD पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। मंच से संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी देश की एकता और अखंडता को बिगाड़ना चाहती है। देश को तोड़ना चाहती है। उन्होंने मंच से आह्वान किया कि एकता और भाईचारे को बढ़ाओ भाजपा अपने आप खत्म हो जाएगी। 


राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी से बचकर रहना है किसी तरह की गलतफहमी में नहीं रहना है। हिन्दू मुस्लिम भाईयों को सबको इकट्ठा करना है। एकता और भाईचारा बढ़ेगा तब बीजेपी खुद गायब हो जाएगी। 


लालू आगे कहते हैं कि बीजेपी के लोग देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं देश को तोड़ना चाहते हैं। मस्जिद के सामने जाकर हनुमान चालिसा पढ़ा जाता है मस्जिद पर भगवा झंडा लहराया जाता है। यह सब मुस्लमानों को इरिटेट करने के लिए किया जा रहा है ताकि वे रियेक्ट करे। एकता को बिगाड़कर और हिन्दू मुस्लिम को लड़ाकर देश को तोड़ा जा रहा है। इसे रोकना होगा और यह तभी रूकेगा जब आपसी भाईचारा कायम रहेगा। राजद कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि एकता और भाईचारा बढ़ाओं भाजपा खुद खत्म हो जाएगी।