दिल्ली में फिलहाल चुनाव प्रचार नहीं करेंगे नीतीश, बोले - 30 जनवरी तक व्यस्त हूं

दिल्ली में फिलहाल चुनाव प्रचार नहीं करेंगे नीतीश, बोले - 30 जनवरी तक व्यस्त हूं

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने फिलहाल नहीं जाएंगे। जनता दल यूनाइटेड एनडीए गठबंधन के साथ दिल्ली की 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन नीतीश कुमार ने अब तक अपना चुनाव प्रचार कार्यक्रम तय नहीं किया है। दिल्ली चुनाव प्रचार को लेकर सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा है कि फिलहाल 30 जनवरी तक उनका व्यस्त कार्यक्रम है। उसके बाद ही दिल्ली में चुनाव प्रचार करने को लेकर वह कोई फैसला करेंगे।


नीतीश कुमार ने कहा है कि मंगलवार को उन्होंने अपनी पार्टी के विधायकों, सांसदों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। राजगीर में पिछले दिनों हुए प्रशिक्षण शिविर के वक्त ही इस बैठक की रूपरेखा बन चुकी थी। नीतीश कुमार ने कहा है कि इस बैठक में संगठन और बाकी अन्य बातों पर चर्चा होगी। 


नीतीश कुमार की पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के रणक्षेत्र में उतरने के लिए अकेली टैररि कर रही थी. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से गठबंधन में लड़ने का निमंत्रण मिलते ही जेडीयू ने निर्णय लिया कि वो बीजेपी के साथ दिल्ली में लड़ेगी. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की लोकप्रियता के सामने भाजपा की भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के वर्चस्व को देखते नीतीश भी  किरकिरी नहीं कराना चाहते हैं. बीजेपी खुद इस चुनाव में डगमगाती हुई नजर आ रही है. ऐसे में नीतीश दिल्ली में चुनाव प्रचार नहीं करना चाहते हैं.