नहीं थम रहा वारदात, अब दरभंगा में शख्स की गोली मारकर हत्या

नहीं थम रहा वारदात, अब दरभंगा में शख्स की गोली मारकर हत्या

DARBHANGA: बिहार में अपराध का सिलसिला तबाड़तोड़ जारी है. वैशाली में आज अपराधियों ने कारोबारी का सरेआम अपहरण कर लिया तो दरभंगा में अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. खबर के मुताबिक खगड़िया से 4 युवक कारोबार करने दरभंगा आए थे. बताया जा रहा है कि इन 4 युवक में से ही 1 की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है जबकि 1 युवक लापता है. वारदात कुशेश्वरस्थान थाना के आसमा गांव से जुड़ा है. स्थानीय लोगों को के बीच यह चर्चा है कि इस वारदात के पीछे रंगदारी की मांग हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर यह दावा किया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.