दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का बेटा चाकूबाजी के आरोप में पहुंचा हवालात, नेताओं के दवाब के बाद पुलिस ने छोड़ा

दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का बेटा चाकूबाजी के आरोप में पहुंचा हवालात, नेताओं के दवाब के बाद पुलिस ने छोड़ा

DARBHANGA: दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का बेटा चाकूबाजी के आरोप में हवालात पहुंचा। नाबालिग लड़के को  पुलिस ने लॉकअप में रखा था। बॉन्ड भरवाकर उसे थाने से रिहा किया गया। 


दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के श्यामा रेसीडेंसी के पास शनिवार को हुए चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह भाजपा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमंत झा के 17 वर्षीय पुत्र तेजस्वी भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 11 बजे चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था। 


जिसमें टहलबाड़ी निवासी सोनू खान बुरी तरह से घायल हो गये थे। उन्होंने विश्वविद्यालय थाना में लिखित आवेदन दिया था और मामला दर्ज करने की बात कही थी। जिसके बाद आरोपी को थाने के हवाले कर दिया था लेकिन बाद में नेताओं के दवाब के बाद आवेदन को सोनू खान के द्वारा वापस ले लिया गया। वहीं जानकारी के अनुसार विवि थाना प्रभारी मदन प्रसाद ने दोनों पक्ष को बॉन्ड भरवाकर रिहा कर दिया।