दंगा भड़काने वालों का उठ जाएगा जनाजा, लोकसभा चुनाव के बीच ममता 'दीदी' के भतीजे का विवादित बयान, बढ़ जाएगी TMC की मुश्किलें

 दंगा भड़काने वालों का उठ जाएगा जनाजा, लोकसभा चुनाव के बीच ममता 'दीदी' के भतीजे का विवादित बयान, बढ़ जाएगी TMC की मुश्किलें

DESK : देशभर में  ईद का त्यौहार काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने मुसलमानों से एकजुटता की अपील की और दंगा भड़काने वाले तत्वों से सावधान रहने को कहा। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ लोग दंगा भड़काने की कोशिश करेंगे, उनके जाल में मत फंसना। 


इसके अलावा ममता ने कहा कि अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। यही नहीं, ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर भी सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता का डर मुस्लिमों को दिखाया। उन्होंने कहा कि हम इन तीनों को स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि यह भारत के सेकुलरिज्म के खिलाफ है। वहीं, इस मौके पर ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे।


उन्होंने कहा कि जो भी दंगा भड़काने की कोशिश करेगा, उसका जनाजा उठा दिया जाएगा। इससे पहले ममता बनर्जी ने हिंदुओं से एक कार्यक्रम में अपील की थी कि नवरात्रि आ रही है और मैं अपील करती हूं कि रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। इस दौरान किसी भी तरह का उपद्रव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मैं भी भगवान राम का सम्मान करती हूं, लेकिन रामनवमी पर कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।


मालूम हो कि इससे पहले बुधवार को ही होम मिनिस्टर अमित शाह ने सीएए के मामले में ममता बनर्जी पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया था। अमित शाह ने कहा था कि ममता राजनीति के लिए घुसपैठियों की मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को बिना किसी शंका के नागरिकता के लिए आवेदन करना चाहिए।