डमी EVM के साथ भारी मात्रा में वोटर कार्ड बरामद, दो लोग गिरफ्तार

डमी EVM के साथ भारी मात्रा में वोटर कार्ड बरामद, दो लोग गिरफ्तार

PATNA: बिहटा में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान बिहटा प्रखंड के मूसेपुर पंचायत से भारी मात्रा में वोटर आईडी कार्ड बरामद किया गया है। पोलिंग बूथ के पास एक घर से पुलिस ने इसे जब्त किया है। इसके साथ दो डमी EVM भी बरामद हुआ है। करीब 350 वोटर आईडी कार्ड बरामद किए जाने की बात कही जा रही है। 


बरामद वोटर आईडी कार्ड को कम्प्यूटर से नकली बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पंचायत में नहीं रहने वाले लोगों का पहचान पत्र बनाकर एक साथ रखा गया था। जिसे पंचायत चुनाव में उपयोग किए जाने की मंशा थी। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


 जिससे पूछताछ की जा रही है। वही मौके से दो बाइक भी जब्त किए गये हैं। दानापुर एएसपी सैय्यद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।