क्राइम कंट्रोल के लिए एक्शन में SSP, अब थानेदारों को हर रोज एक बड़े अपराधी को पकड़ना होगा

क्राइम कंट्रोल के लिए एक्शन में SSP, अब थानेदारों को हर रोज एक बड़े अपराधी को पकड़ना होगा

PATNA: राजधानी पटना में बढ़ रहे क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पटना के SSP उपेंद्र शर्मा एक्शन में हैं. अपराधियों को अरेस्ट करने में बहाना करने वाले थानेदारों पर SSP ने सख्ती बरती है. बैठक करके एसएसपी ने सभी थानेदारों को टास्क दिया है. SSP उपेंद्र शर्मा ने जिले के सभी थानेदारों के लिए टारगेट फिक्स कर दिया है.


अब हर रोज सभी थानेदारों को कम से कम एक बड़े अपराधी को पकड़ना होगा. SSP ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि छोटी-मोटी चोरी के जुर्म में या फिर शराब पीने के आरोपी को गिरफ्तार करके खानापूर्ति अब नहीं चलेगी. अब हर रोज हत्या, लूट, रेप, गैंगरेप, डकैती, किडनैपिंग, दंगे जैसे संगीन अपराध में फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों को अरेस्ट करके थानेदारों को जेल भेजना होगा.


इसके साथ ही एसएसपी ने थानेदारों को जेल से छूटे अपराधियों पर भी नजर रखने का निर्देश जारी किया है. साथ ही ऐसे अपराधियों के मोबाइल को सर्विलांस पर भी रखने की कड़ी हिदायत दी गई है. एसपी, डीएसपी और थानेदारों के साथ तीन घंटे तक चली बैठक में एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि हर थानेदार काम के लिए सेल पर निर्भर ना रहें बल्कि अपना तंत्र मजबूत करें.