CPI ने उम्मीदवारों का किया एलान, RJD के 3 और कांग्रेस के 2 टिकट कटे, यहां देखिये लिस्ट

CPI ने उम्मीदवारों का किया एलान, RJD के 3 और कांग्रेस के 2 टिकट कटे, यहां देखिये लिस्ट

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद सीपीआई की ओर से 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट अपना कैंडिडेट्स उतारेगी. लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं.


महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद कई विधायकों का टिकट भी काटा गया है. माले की ओर से जारी लिस्ट में आरजेडी के कई विधायकों का टिकट काटा गया. वामदलों को सीट देने के लिए राजद और कांग्रेस को अपने सीटिंग विधायकों का टिकट काटना पड़ा है. सीपीआई की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है. उस लिस्ट में बखरी, तेघड़ा, बछवाड़ा, हरलाखी, झंझारपुर और रुपौली विधानसभा का नाम दिया गया है.


सीपीआई के उम्मीदवारों के एलान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि बखरी से राजद विधायक उपेंद्र पासवान और झंझारपुर से आरजेडी विधायक गुलाब यादव का टिकट कट गया है. बखरी से राजद सूर्यकांत पासवान और झंझारपुर से  रामनारायण यादव को टिकट दिया गया है. तेघड़ा सीट भी अब आरजेडी के खाते से चला गया है. इस सीट से पिछली बार आरजेडी की टिकट पर बीरेंद्र कुमार जीते थे, जो अब जेडीयू में चले गए हैं. तेघड़ा सीट से राम रतन सिंह चुनावी मैदान में होंगे. 


सीपीआई की लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस के भी दो टिकट अब सीपीआई के खाते में छे गए हैं. बछवाड़ा और हरलाखी सीट कांग्रेस के खाते में थी. बछवाड़ा से अब सीपीआई के अवधेश कुमार राय ताल ठोकेंगे. रुपौली सीट से विकास चंद्र मंडल और हरलाखी से रामनरेश पांडेय सीपीआई के टिकट पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. हरलाखी से पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर मोहम्मद शब्बीर लड़े थे. पिछली बार रुपौली से सावन कुमार सीपीआई की टिकट पर लड़े थे.