कोरोना से डरे बिहार सरकार के मंत्री, मिलने से पहले हाथ करा रहे सेनेटाइज

कोरोना से डरे बिहार सरकार के मंत्री, मिलने से पहले हाथ करा रहे सेनेटाइज

PATNA :  देशभर में कोरोना को लेकर लोगों में काफी दहशत है. इसी बीच कोरोना का खौफ बिहार सरकार के मंत्रियों पर भी दिखने लगा है. मंत्रियों ने मिलने वाले लोगों को लेकर सावधानियां बरतनी शुरू कर दी है. 


बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार के आवास के बाहर सेनेटाइजर की बोतल रखी गई है. जो कोई भी मंत्री नीरज कुमार से मिलने आ रहा है, उसे पहले अपने हाथ को सेनेटाइजर लगा कर सेनेटाइज करना होगा उसके बाद ही मंत्री के आवास के अंदर जा सकता है. 

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का अब तक एक भी मामला पॉजिटिव सामने नहीं आया है. लेकिन राज्य सरकार की असल चिंता बाहरी देशों में रहने वाले बिहारियों के वापस आने को लेकर है. खाड़ी देशों में रहने वाले बिहारी बड़ी तादाद में वापस आ रहे हैं, जिसे लेकर कि राज्य सरकार खास सतर्कता बरत रही है.