सावन की तीसरी सोमवारी पर रुद्राभिषेक कर रहे तेजस्वी, कोरोना काल में महाकाल से सबकी सुरक्षा मांगी

सावन की तीसरी सोमवारी पर रुद्राभिषेक कर रहे तेजस्वी, कोरोना काल में महाकाल से सबकी सुरक्षा मांगी

PATNA : देश में कोरोना काल के साथ-साथ सावन का पवित्र महीना चल रहा है। सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा भक्त करते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण ने इस बार भक्तों को निराश किया है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने घर में ही बैठकर भगवान भोले शंकर की पूजा कर रहे हैं। 


सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर तेजस्वी यादव ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया है। कोरोना काल में महाकाल की पूजा कर तेजस्वी यादव ने महामारी से सब को सुरक्षित रखने की प्रार्थना की है। आज सोमवती अमावस्या भी है और किस दिन पूजा करने से भगवान भोलेनाथ के भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। 




सोमवती अमावस्या के मौके पर रुद्राभिषेक करने से पहले तेजस्वी यादव ने सावन के महीने में संक्रमण की हकीकत बताते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें राज्य के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर दिखाई गई है। एक सरकारी अस्पताल में लोगों की भीड़ के बीच एक कोरोना संक्रमित ऑक्सीजन मास्क पहने नज़र आ रहा है। वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा है कि आपदा को अवसर पर बदलने वाले संस्थागत भ्रष्टाचार से सरकार ने गर्दा गर्दा कर रखा है।