पोस्टर वॉर में कूदी कांग्रेस, नीतीश कुमार से मांगा 'सुशासन राज' का हिसाब

पोस्टर वॉर में कूदी कांग्रेस, नीतीश कुमार से मांगा 'सुशासन राज' का हिसाब

PATNA: बिहार में चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों के बीच जंग तेज हो गई है. आरजेडी-जेडीयू में चल रहे पोस्टर वॉर के बीच अब कांग्रेस भी मैदान में आ गई है. कांग्रेस की तरफ से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है.


कांग्रेस की ओर से लगाये गये पोस्टर में बिहार के सीएम नीतीश कुमार से उनके कार्यकाल का हिसाब मांगा गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार को उनके पुराने वादों की याद दिलाई गई है.


पोस्टर में नीतीश कुमार से सीधा सवाल पूछा गया है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के वादे का क्या हुआ. नीतीश कुमार ने गरीबों का पलायन रोकने के लिए क्या किया. अपराध पर सुशासन की सरकार ने लगाम क्यों नहीं लगाई. महिला अत्याचार क्यों नहीं रोका गया. पोस्टर में कांग्रेस ने नीतीश कुमार से उनके किये गये वादों का जिक्र करते हुए हिसाब मांगा है.