सीएम नीतीश से मिले ब्राजील के राजदूत, गन्ने का उत्पादन बढ़ाने को लेकर दोनों में हुई चर्चा

सीएम नीतीश से मिले ब्राजील के राजदूत, गन्ने का उत्पादन बढ़ाने को लेकर दोनों में हुई चर्चा

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्राजील के राजदूत एए कोरयो डो लागो से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने राजदूत को अंगवस्त्र और करुणा स्तूप भेंटकर उनका स्वागत किया. दोनों की काफी देर तक मुलाकात चली. इस दरान दोनों के बीच गन्ना की खेती में उत्पादकता बढ़ाने और फ्यूल से संबंधित नई तकनीकों पर चर्चा हुई. 


मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश ने एए कोरयो डो लागो को बिहार की संस्कृति के बारे में बताया. उन्होंने बिहार म्यूजियम, पटना म्यूजियम, बुद्ध संग्रहालय समेत कई धरोहरों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि बिहार में पशु विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना की गई है. दोनों ने ब्राजील के शोध संस्थान और बिहार के पशु विज्ञान महाविद्यालय के बीच ज्ञान के परस्पर आदान-प्रदान को लेकर बातचीत की. सीएम नीतीश ने ब्राजील के प्रतिनिधि मंडल को बिहार आने का आमंत्रण दिया. 


सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ साल पहले ही राज्य सरकार ने गन्ना से एथनॉल बनाने को लेकर कानूनी प्रावधान करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था. लेकिन इसपर सहमति नहीं बनी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि सभी को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. राजदूत एए कोरयो डो लागो ने कहा कि बिहार और ब्राजील के बीच कृषि, बायो फ्यूल और पशु विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं हैं.