मुख्यमंत्री आवास में छठ पूजा संपन्न, सीएम नीतीश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हुए शामिल

मुख्यमंत्री आवास में छठ पूजा संपन्न, सीएम नीतीश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हुए शामिल

PATNA : मुख्यमंत्री आवास में छठ पूजा संपन्न हो गई है। सीएम नीतीश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छठ पूजा में शामिल हुए हैं। उनकी बहन और भतीजी मुख्यमंत्री आवास से छठ पूजा कर रही थीं।


नीतीश ने कल डूबते सूर्य को अर्ध्य देने के बाद आज उदयीमान सूर्य को भी अर्घ्य दिया है। वह सुबह से ही सीएम आवास में बने छठ कुंड के पास बैठे रहे, पहले अर्घ्य दिया और फिर बाद में हवन भी किया। छठ पूजा खत्म होने के बाद व्रतियों ने सीएम नीतीश के माथे पर टीका भी लगाया।