CM नीतीश कुमार से मिले सुमित कुमार, JDU में जताया विश्वास

CM नीतीश कुमार से मिले सुमित कुमार, JDU में जताया विश्वास

PATNA: चकाई के पूर्व जदयू विधायक सुमित सिंह ने आज सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. जदयू पार्टी में उन्होंने फिर से विश्वास जताया हैं. 

जेडीयू के कार्यक्रम में हो चुके हैं शामिल

इससे पहले सुमित सिंह ने 15 फरवरी को जमुई में रोड शो पहुंचे थे और फिर वे जेडीयू के जिलास्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिए थे. पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में सुमित सिंह ने कहा था कि उन्हें फंसाने की साजिश रची गयी थी. लेकिन वे नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने उसे विफल कर दिया. नीतीश कुमार ने उनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.


नीतीश की जमकर की थी तारीफ

ठगी के एक मामले में नरेंद्र सिंह और सुमित सिंह के मामले पर नीतीश कुमार ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए थे. तब तक दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गयी है. मुख्यमंत्री के सहयोग से खुश सुमित सिंह ने उन्हें धन्यवाद दिया और जमकर प्रशंसा की थी.