CM नीतीश पहुंचे JDU कार्यालय, कैबिनेट विस्तार से पहले पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

CM नीतीश पहुंचे JDU कार्यालय, कैबिनेट विस्तार से पहले पार्टी नेताओं से करेंगे मुलाकात

PATNA : राज्य कैबिनेट के विस्तार का वक्त तय होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू ऑफिस पहुंचे हैं. जदयू कार्यालय में सीएम नीतीश जेडीयू के लगभग 5 दर्जन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इन सभी को पहले से ही मुलाकात का वक्त दिया जा चुका है.


कैबिनेट विस्तार के पहले मुख्यमंत्री का जेडीयू ऑफिस पहुंचना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्टी के कई अन्य बड़े नेता भी जेडीयू ऑफिस में मौजूद हैं और मुख्यमंत्री कैबिनेट विस्तार को लेकर नेताओं के साथ अलग से चर्चा कर सकते हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने यह ऐलान किया था कि वह समय-समय पर पार्टी का कामकाज देखते रहेंगे.


नीतीश कुमार ने कहा था कि वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात और संवाद का सिलसिला खत्म नहीं करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार लगातार जेडीयू ऑफिस पहुंच कर रहे हैं और वहां वह पार्टी के नेताओं से मिलते भी नहीं हैं. आज होने वाली मुलाकात के बाद जेडीयू के अंदर खाने से कौन सी खबर आती है, वह थोड़े इंतजार के बाद मालूम पड़ेगा.